गुजरात के उना में स्थित देलवाडा गावं में ब्रह्माकुमारिज द्वारा शिव पुराण के साथ 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गुप्तप्रज्ञा के संत विवेकानंदजी, श्यामकुंड के संत कृष्णकांत महाराज, सरपंच विजयभाई व कार्यक्रम के आयोजक मनीष मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में 12 ज्योतिर्लिंग के साथ ‘अवगुणों का दान दो-वरदान लो, व्यसन मुक्ति, लैटर तो गॉड‘ जैसे विभिन्न स्टॉल्स भी लगे गए थे. जिससे आने वाले जिज्ञासुओं में जागृति आए अंत में सभी मुख्य अतिथियों का उना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके हीरा और बीके हंसा ने शाॅल ओढ़़ाकर व ईश्वरीय सौगात भेट कर सम्मान किया.