गुजरात में भरूच के झाडेश्वर में सेवाकेंद्र के २३वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आयीं कोषाध्यक्ष राजयोगिनी दादी ईशु, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रभा एवं अन्य बीके बहनें विशेष रूप से शामिल थीं।
अनुभूतिधाम सेवाकेंद्र पर हुये इस कार्यक्रम में दादी ईशु ने ईश्वरीय जीवन में हुए अनुभवों को सभी के साथ साझा करते हुए खुशी जाहिर की वहीं उनकी सेवा साथी ने भी उनके अनुभव सुनाये।
इस मौके पर बीके प्रभा ने दादी जी की दिव्य स्मृतियों को साझा किया और अनेक लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग द्वारा जीवन को श्रेष्ठ बनाने की शिक्षा मिले ऐसी कामना की।