गुजरात के स्थापना दिवस पर राजकोट में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा गोकुल धाम सोसायटी ग्राउण्ड में स्वास्थ्य जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयी राजकोट उप महापौर डॉ. दर्शिता शाह ने शिविर के आयोजन पर अपनी शुभकामनायें व्यक्त की। वहीं राजकोट नगर आयुक्त बंछानिधी पानी, राजकोट सबजोन प्रभारी बीके भारती, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर डॉ. रीटा वधासिया और एरोबिक्स ट्रेनर प्रीति पटनी ने स्वस्थ्य रहने की विधियां बताते हुये कहा कि शाकाहारी भोजन एवं नियमित व्यायाम स्वस्थ रहने का मुख्य आधार है। साथ ही उन्होंने मन को सशक्त बनाने के लिए राजयोग का अभ्यास करने की बात कही। इस दौरान शिविर में आये लोगों को शारिरिक व्यायाम एवं योगासन भी कराया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम का लाभ नगर के कई लोगों ने लिया एवं राजयोग द्वारा परमात्म शक्तियों को जीवन में धारण करने की सीख ली।