गुजरात में राजकोट के बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला, शास्त्री नगर सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके दिव्य ने बताया कि मन में चल रहे विचारों को यदि संयमित और सकारात्मक बनाया जाए तो हम तनाव से मुक्त हो सकते हैं, इसके साथ ही राजयोग मेडीटेशन के लाभ बताते हुये कहा कि इसके अभ्यास से जीवन में खुशी, शक्ति, उत्साह एवं नई उर्जा का संचार होने लगता है, इस कार्यशाला का प्रिंसपल जनरल मेनेजर अशोक उपाध्याय, डिप्टी जनरल मैनेजर फुलतरिया एवं अन्य अधिकारियों ने लिया लाभ।