Gujarat
नेशनल सेफ्टी वीक कैम्पेन के अंतर्गत गुजरात के मुंद्रा स्थित ओरिएण्टल कार्बन एंड केमिकल्स लिमिटेड में व्यसन मुक्ति पर कार्यक्रम रखा गया ओसि सिएल और ब्रह्माकुमारिज के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में सुन्दर एवं प्रेरक नाटक के माध्यम से राजयोग द्वारा व्यसनों पर जीत पाने के तरीके सुझाए गए।
इस कार्यकम में प्लांट हेड आलोक गुप्ता, जनरल मैनेजर रामविलास मंत्री, डीजीएम् राजेश वर्मा, सेफ्टी हेड आनंद लखानी, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुशीला मुख्य रूप से उपस्थित रही।