मुम्बई में घाटकोपर–सबज़ोन द्वारा सेवाकेंद्र पर बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें ड्रामा, हैंडीक्राफ्ट, पपेट शो एवं मूविंग मेडीटेशन सिखाया गया। साथ ही साथ आपसी प्रेम एवं पारस्पिरिक सहयोग की भावना का विकास हो इसके लिये नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी गई।
कैम्प के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न सत्र भी आयोजित किए, जिनमें उन्होंने प्रभारी बीके नलिनी से कई सवालों के जवाब पूछे।
शिविर के अन्तर्गत बच्चों द्वारा कई प्रस्तुतियां भी दी गई, जिसके बाद सभी को सेवाकेन्द्र की बीके बहनों द्वारा पुरस्कार दिए गए और उनका मनोबल बढ़ाया गया।