गुजरात के गांधीनगर स्थानीय सेवाकेंद्र के 40वे वार्षिकोत्सव निमित्त भव्य ‘श्रीमद भगवद गीता का अदभुत रहस्य‘ शिविर का आगाज़ हुआ.. जिसके उद्घाटन अवसर पर गुजरात राज्य के शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कायदा एवं न्यायतंत्र वैधानिक एवं संसदीय, नमक उद्योग, गौ संवर्धन एवं नागरिक उड्डयन मंत्रीश् भूपेंद्रसिंह चुडासमा, मेयर रीटा पटेल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश समेत कई विशिष्ठ जन मौजूद रहे…
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मुख्यालय माउण्ट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने गीता से जुडी कई बातों का अध्यात्मिक रहस्य स्पष्ठ करते हुए गीता में दिए उपदेशों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी…