गुजरात में गांधीनगर के सेक्टर-28 में विश्व डायबिटीज़ डे के तहत अवेयरनेस कैम्प लगाया गया, जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हसमुख नायक एवं एम.डी. आयुर्वे डॉ. अनुराधा शेखावत ने डायबिटीज़ क्या है? उससे होने वाले नुकसान, कारण तथा उपचार के बारे में चर्चा की। मौके पर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कैलाश ने दिनचर्या में राजयोग को शामिल कर स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस दौरान गांधी नगर सिविल हॉस्पिटल की टीम मौजूद लोगों की जांच की गई।