Free-Rajyoga camp organised

Free-Rajyoga camp organised in Jaipur, presence of many ministers along with Chief Minister Vasundhara Raje and medical minister Kali Charan Saraf, flood of 45 thousands people

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में नगरनिगम द्वारा निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सांसद दुष्यंत सिंह ब्रह्माकुमारीज के हजारों सदस्य कई मंत्री तथा भाजपा के पदाधिकारियों समेत लगभग 45 हजार लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अब योग गांव गांव में पहुंच गया है जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य में बेहतर बदलाव रहा है। इस दौरान खास तौर से युवाओं में योग के प्रति खासा उत्साह नज़़र आया और जयपुर सबजोन प्रभारी बीके सुषमा, वैशालीनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्रकला समेत कई सदस्यों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

साथ ही सेंटर पार्क में 500 से अधिक बीके सदस्यों ने योगाभ्यास किया और लोगों का उमंग उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि योग से अपना जीवन निरोग बनाएं। वहीं उपस्थित अतिथियों को बीके सदस्यों ने ईश्वरीय सौगात भेंट की।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *