Event on “Leadership – Ignite, Inspire and Illuminate” organised at Borivali in Mumbai, people learnt the art of leadership through Rajyoga
लीडरशिप एग्नाइट, इंस्पायर एण्ड इल्यूमिनेट विषय पर मुंबई के बोरीवली ईस्ट सेवाकेंद्र पर इवेंट का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जेनो फार्मा के अध्यक्ष सुरेश पांडे, एरिहेंट इंडस्ट्रीज एण्ड ग्रेट एस्केप वाटर पार्क के एम डी राजेंद्र शाह, सीईओ शंकर गुप्ता, सीजीएस इंफोटेक के सीईओ एण्ड प्रेसिडेंट हितेन भूटा, कैंसर सर्जन डॉ. आशुतोष पवार, बोरीवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पटेल ने दीप जलाकर किया।
इस इवेंट के दौरान वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गिरीश पटेल ने एक अच्छे लीडर की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। वहीं बीके दिव्यप्रभा ने भी बताया कि एक लीडर जब तक अपने आप से प्यार नहीं करेगा तब तक दूसरे भी उसको सम्मान व प्यार नहीं देंगे।
अंत में एमे के सीईओ मनोज पुंडीर ने अपने अनुभवों के आधार से बताया कि किस तरह से बेहतर लीडरशिप की जा सकती है।
वहीं राजयोग शिक्षिका बीके श्रेया ने राजयोग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास कराया।