राजस्थान के डूंगरपुर और सागवाड़ा की तस्वीरें जहां बीके बहनें ने धन से इस संकट काल के समय सहयोग करने का प्रयास किया डूंगरपुर में जिला कलेक्टर कानाराम को सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजयलक्ष्मी ने 50 हज़ार का चेक दिया और 104 किलो चावल, गेहूं और दाल आदि सामग्री भी सहयोग के लिए पहुंचाया लगभग 20 परिवार वालों को एक समय के भोजन के पैकेट्स भी नगर परिषद के माध्यम से ज़रूरत मंदों तक पहुंचाया वहीं राजस्थान के सागवाडा सेवाकेंद्र पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजीव द्विवेदी ने शिरकत की जिन्हें बीके पद्मा ने 55 हज़ार का चेक प्रदान करने के साथ ही भोजन से भी सहयोग देने की बात कही।