मुम्बई के डोम्वीबली में बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को सुपर स्किलस में 4 सी यानि कम्यूनिकेशन, कोलेब्रेशन, क्रिटिकल थिंकिंग और क्रिएटिविटी को आज के डीजिटल युग में कैसे युज़ करें, इसके बारे में बताया गया।
इस शिविर में खास बात ये थी कि कक्षा पहली से पांचवी, छटवीं से 10वीं एवं कॉलेज तथा युथ के तीन ग्रुप बनाए गए और इन्हीं ग्रुपस के अनुसार उनका मार्ग दर्शन किया गया। साथ ही छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी को राजयोग मेडिटेशन से जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया।
दिवसीय शिविर में कई गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें सभी ने सहभागिता कर अपनी कलाओं का प्रदर्शन दिया। इसके बाद समापन में बच्चों के अभिभावकों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर रायगड वार्ता के मुख्य पत्रकार युवराज गायकवाड, मुंब्रा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुनिता बोरसे ने बच्चों का हौसला अफज़ाई किया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कलावती के निर्देशन में आयोजित किया गया था।