खबर दीव से है जहां ब्रह्माकुमारीज़ और जायंट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में ‘अलविदा डायबीटीज एवं खुशनुमा जीवन जीने की कला‘ विषय पर विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुआ… इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में कलेक्टर सलोनी राय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अश्विनी भारत, जायंट ग्रुप के अध्यक्ष कदर कुरैशी, दीव सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, उना सेवाकेंद्र प्रभारी बीके हीरा समेत कई गणमान्य अतिथि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे…
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता.. माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू और औरंगाबाद से आई बीके डॉ. डोनिका ने मधुमेह बीमारी की जानकारी देते हुए उससे निजात पाने के उपाय बताए… आगे शारीरिक व्यायाम के साथ सभी से राजयोग अभ्यास सीखने की अपील की गई…