मुंबई के बिरला मातृश्री ऑडिटोरियम में ग्लोबल पीस एण्ड हार्मनी डायलॉग का आयोजन अहिंसा विश्व भारती के फाउंडेशन दिवस पर आयोजित किया गया। जिसमें बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, ब्रह्माकुमारीज संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रिजनल डायरेक्टर बीके डॉ. बिन्नी सरीन, अहिंसा विश्व भारती के फाउंडर आचार्य डॉ. लोकेश मुनी, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, आध्यात्मिक वक्ता दादा जे पी वासवानी, अकाल तख्त के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी गुरूबचन सिंह, अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी समेत कई प्रतिष्ठित आध्यात्मिक नेता मौजूद रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य हिंसा, आतंक, गरीबी और प्रदूषण के खिलाफ सभी धर्मों का एक साझा मंच तैयार करना था। मौके पर उपस्थित बीके डॉ. बिन्नी ने कहा कि आज हम सभी ये संकल्प लें कि हम दूसरों को शुभ भावना शुभ कामना का गिफट देंगे तभी विश्व में शांति आ सकती है साथ ही कुछ पल राजयोग का अभ्यास कराया जिससे पूरे माहौल में शांति छा गई इस उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस की धर्मपत्नी अमृता फडनविस सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। वहीं बीके नीना, बीके नेहा और बीके गायत्री भी शामिल रहीं। अंत में बीके डॉ. बिन्नी को मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया गया।