Dhulia, Maharashtra

कहते हैं कि तलवार की कीमत मयान से नहीं होती है बल्कि उसकी धार से होती है, साथ ही कपड़े की कीमत उसके रंग से नहीं बल्कि उसके तार से होती है ठीक उसी तरह व्यक्ति की कीमत वस्तु या वैभव से नहीं बल्कि उसके व्यक्तित्व से होती है और यही वजह है कि आज लोग पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की क्लासेस कर व्यक्तित्व को निखारना चाहते हैं इसी के चलते महाराष्ट्र के धुलिया में धुले चैरिटेबल सोसाइटिस के ए आर ए कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू से गॉडलीवुड स्टुडियो के टीवी एंकर बीके रूपेश मुख्य वक्ता रहे।
इस वेबिनार में बीके रूपेश ने आंतरिक गुणों और कलाओं का विकास करना ही अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए ज़रूरी बताया कॉलेज के चेयरमैन आशीष अजमेरा और प्राचार्य डॉ. आर डी वाघ के मागर्दशन में लगभग 300 विद्यार्थी, 150 फैकल्टी व रिसर्चर्स ने शामिल होकर इसका लाभ लिया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *