सड़क सुरक्षा जागृति सप्ताह के तहत मुम्बई के वसई में ट्रांसपोर्ट एवं ट्रेवल प्रभाग और स्थानीय सेवाकेंद्र के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत साइकिल रैली निकाली गई। जिसे महानगरपालिका के उपमहापौर प्रकाश रोड्रिंग्स, आर.टी.ओ. से अर्चना कोहली एवं वरिष्ठ बीके बहनों ने शिवध्वजा दिखाकर रवानगी दी।
ब्रहमाकुमारीज़ संस्थान पिछले कई वर्षों से लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
इस साइकिल रैली के द्वारा सेवाकेंद्रों की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके प्राफुला, बीके भारती, बीके प्रगिना एवं बीके सुनंदा समेत संस्थान से जुड़े लोगों ने चालीस किलोमीटर की यात्रा तय कर अनेक स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए नशीले पदार्थों का सेवन न करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात न करने और हेडफोन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। यह रैली वसई राजयोग सेवाकेंद्र से प्रारंभ होकर नाला सोपारा होते हुए विरार राजयोग सेवाकेंद्र पहुंची।
इस दौरान सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बोरीवली सबजोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा द्वारा दी गई शुभकामनाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया, वहीं वरिष्ठ बीके बहनों ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं।