राजकोट के सिविल हॉस्पीटल में मेडीकल कॉलेज में अंतराष्ट्रीय नर्सिग डे के उपलक्ष्य में नर्सिग स्टाफ अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रहमाकुमारीज़ के पंचशील स्थित सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू को मुख्य वक्ता के रूप में आंमत्रित किया बीके अंजू ने वर्तमान समय में नर्सिग की भूमिका का महत्व बताते हुए कहाकि नर्सिग सचमुच परोपकार का अभिन्न अंग है जो कैसी भी परिस्थितियों में भी डॉक्टर्स, मरीज़ का ध्यान रखतें हुए अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं।
इस अवसर पर नर्स सुप्रीटेंन्डंट हितेंद्र झांखरीया, मेडीकल सुप्रिटेंडन्ट पांडा साहेब, समेत पूरा नर्सिग स्टाफ मौजूद था।