महाराष्ट्र के चन्द्रपुर द्वारा तुकुम में नवनिर्मित फरिश्ता भवन के उद्घाटन अवसर पर महारष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष, चन्द्रपुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके कुसुम, नागपुर सबज़ोन प्रभारी बीके रजनी के करकमलों से शुभारम्भ किया गया, जहां उन्होंने अनावरण कर शिवध्वाजा रोहण किया और बाबा के कमरे में कुछ क्षण परमात्म याद में व्यतीत किए। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बीके संतोष ने अपने आशीर्वचनों से सभी को लाभान्वित किया और अहंकार को सभी समस्याओं का कारण बताया। इस अवसर पर बीके कुसुम, बीके रजनी तथा वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके कुन्दा ने भी अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए और ईश्वरीय सेवाओं को आगे बढ़ाने की बात कही।