ब्रह्माकुमारीज संस्था के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा किसान सशक्तिकरण सेमिनार का मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में आयोजन किया गया, जिसका विषय रहा हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस आध्यात्मिक मेला। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर राजेश कुमार कौल, पूर्व विधायक हमिद काजी, कृषि विज्ञान के साइंटिस्ट भूपेन्द्र, संस्था के सोशल एक्टिविटी ग्रुप के सदस्य बीके करण, शाश्वत यौगिक खेती ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर बीके चन्द्रेश, आत्मा गवर्निंग बॉडी के सदस्य बीके रवि, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंगला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने तंदुरस्त मन और तन के लिए जैविक खेती को आवश्यक बताया वहीं संस्था के सदस्यों ने शाश्वत यौगिक खेती के प्रयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी।