जयपुर के वैशाली नगर स्थित ब्रहमाकुमारीज़ सेवाकेंद्र के 53वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हवामहल विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र पारीक, जयपुर सबजोन की प्रभारी बीके सुषमा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके चंद्रकला एवं संस्थान के अन्य सदस्यों समेत कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बीके बहनों ने अतिथियों के साथ केक काटकर वार्षिकोत्सव की सभी को बधाई दी ।
इस दौरान बीके सुषमा ने ईश्वरीय सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां समय प्रति समय मनुष्य को चारित्रिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने के कार्यक्रम किये जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना कर मनुष्य को देव समान बनाना ही इस विश्व विद्यालय का मुख्य उदेश्य है।
वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। अंत में बीके सुषमा ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया ।