Brahma Kumaris institution distributed blankets to labours to safeguard from cold

इन दिनों माउण्ट आबू, आबू रोड तथा सिरोही जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने पहल करते हुए संस्थान में कार्यरत श्रमिकों तथा आस पास के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। इसके साथ ही श्रमिकों से किसी भी हालत में नशा न करने की भी सलाह दी गई। इस कार्यक्रम में करीब दो हजार स्थानीय लोग तथा श्रमिक उपलब्ध थे।
संस्था के साकार संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 49वीं स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में इस स्नेह मिलन और व्यसनमुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें राजयोगिनी दादी ईशू, शांतिवन के प्रबंधक बीके भूपाल, कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, अभियंता बीके भरत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सालों से यहां सेवा कर रहें हैं। इसलिए आपके भले के लिए हम कहेंगे कि आप व्यसनो को छोड़ दे और अपने जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग के माध्यम से मूल्यवान बनायें। अंत सभी श्रमिकों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *