मुंबई के बोरीवली में ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल विंग के कोर मैंबर्स के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम्स का आयोजन हुआ जिसमें मुंबई तथा अन्य स्थानों से आए 80 सदस्यों को वरिष्ठ मनोचिकित्सक बीके डॉ. गिरीश पटेल, कॉरपोरेट ट्रेनर बीके प्रोफेसर इ.वी स्वामीनाथन, राजयोग शिक्षिका बीके कविता, बीके श्रेया ने सभी को विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली भाषण देने के टिप्स बतायें।
प्रभु उपवन भवन में आयोजित इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके दिव्यप्रभा, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुंति, मुख्यालय संयोजक बीके सुरेश ने सभी को स्वयं का विकास करने के लिए प्रोत्साहित किया।