गुजरात के गांधी नगर में सर्व रोग निदान एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान से जुड़े लोगों ने रक्त दान कर असहायों की मदद के लिए रक्त संचय किया, इस दौरान आई चेकप कैम्प, फिजीयोथेरैपी एवं होम्योपेथिक संबंधी सुविधायें भी उपलब्ध कराई गयी थीं, जिसमें डाक्टर्स ने शिविर में आये लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श व दवायें वितरित कीं।
सेवाकेंद्र द्वारा लगाये गये इस शिविर में डॉ.एच.के. नायक, फिजियोथैरापिस्ट डॉ. यज्ञेश त्रिवेदी, डॉ. हार्दिक तलाटी, डॉ. मेश्वा त्रिवेदी, डॉ. धर्माष्ठा पटैल एवं अन्य डॉ. समेत सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कैलाश मुख्य रूप से उपस्थित थीं।