नेपाल के बिरगुंज में शांति, खुशी व स्वास्थ्य के लिये परमात्म ज्ञान विषय पर आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद बलवीर चौधरी, उपमहापौर शांति कार्की, जिला न्यायाधीश प्रकाश खरेल, सहायक जिला अधिकारी दुर्गादत्त पौडेल, पत्रकार महासंघ के संस्थापक सभापति जयचंद्र थसिनेकु, उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, जेष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष पशुपति विक्रम शाह,काठमांडू सबजोन की प्रभारी बीके राज, क्षेत्रिय प्रभारी बीके रविना एवं अन्य बीके सदस्यों समेत नगर के वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर शांति कार्की ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये ब्रहमाकुमारीज द्वारा की जाने वाली सेवाओं की सराहना की वहीं बीके राज ने कहा कि हम दैवीय गुण वाले मनुष्य थे रावण रूपी पांच विकारों में फसकर दुखी हो गये हैं अब हमें भगवान शिव फिर से सुख, शांति संपन्न दैवीय गुण धारी बना रहे हैं।