पुणे में भोसरी के रामस्मृति लॉन्स में अलविदा डायबिटीज विषय पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. उज्जवल कापडणीस, डॉ. मल्हार देशपांडे, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके करूणा, बीके रोहिणी समेत अनेक अतिथियों ने कैंडल लाइटिंग कर किया।
यह कार्यक्रम भोसरी सेवाकेंद्र द्वारा दो दिनों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें डॉ. उज्जवल कापडणीस ने मधुमेह के कारणों व उसके निवारण पर खुलकर चर्चा की। वहीं बीके रोहिणी ने संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।