Bhinmal, Rajasthan
विश्व पर्यावरण दिवस से जुड़ी कुछ खबरें जिसमें सबसे पहले देखते हैं टाइम फॉर नेचर विषय पर आयोजित वेबिनार की खबर जिसमें ग्राम विकास प्रभाग के कार्यकारी सदस्य बीके राजेश दवे, कैलिफोर्निया से वैशाली एवं भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने हिस्सा लिया इस सेशन में बीके राजेश दवे ने मनुष्य एवं प्रकृति के तालमेल को ही संसार के भविष्य का आधार बताया वहीं अन्य वक्ताओं ने पर्यावरण और प्राणिमात्र को बचाने का आहवान किया और प्रकृति के लिए योगाभ्यास कराया।