Bhinmal, Rajasthan

वहीं राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संदेश का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने वर्तमान समय विश्व में पर्यावरण प्रदूषण, वृक्षों की घटती संख्या, आबादी विस्फोट, प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग, कार्बन डाइ ऑक्साइजड का उत्सर्जन एवं विकास के नाम पर वृक्षों की बड़े पैमाने पर कटाई को गंभी समस्या बताया उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिवंगत संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी जी के नाम से जामुन, दादी गुलज़ार जी के नाम से गूलर और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ईशू के नाम से इमली का पेड़ विशष रूप से लगा रहे हैं
इस कार्यक्रम में जालौर के जिला पंचायत प्रमुख राजेश राणा ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सिजन की किल्लत ने हम सभी को पर्यावरण का महत्व समझाया है इस दौरान भीनमाल में वृक्षारोपण कार्य में महत्वूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेमंकरी ट्रस्ट के चक्रवर्ती सिंह रावत को विशेष सम्मानित किया गया तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य एवं टीम तथा ब्रह्माकुमारीज़ के साथ मिलकर 25 से अधिक पौधे लगाए गए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *