हार्मनी इन रिलेशंस-द टू्र लव विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा प्रभाग और राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन इवेंट का आयोजन ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किया गया जिसमें प्रभाग की अध्यक्षा बीके चंद्रिका, पंजाब ज़ोन में प्रभाग के ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके अरूण और कमेटी मेंबर बीके जीतू ने युवाओं को बहुत सुंदर प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि सारे विश्व का कल्याण करने के लिए यूथ को निमित्त बनना है। अपने अंदर प्रेम, क्षमा, दया, पवित्रता जैसे सद्गुणों का विकास करना है।
इसके साथ ही शिपींग एविएशन विंग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश, महाराष्ट्र में युवा प्रभाग की ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके शोभा, भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने भी विषय पर सुंदर रीति से चर्चा की उन्होंने किन बातों का जिक्र किया साथ ही ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट का रिस्पॉन्स जम्मू और कश्मीर में कैसा रहा वो बीके रतन ने साझा किया जिसकी कुछ झलक आपको दिखाते हैं।