राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा पैरेंटल रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मान द वैल्यू फाउण्डेशन की चेयरपर्सन फाउंडर स्नेहलता भारद्वाज और मनीषा सिंह, सोशल एक्टिविस्ट अर्चना देशमुख ने विषय पर बखूबी प्रकाश डाला उन्होंने बच्चों और पैरेंटस के बीच के रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए क्या कहा आईए सुनते हैं
इस सेमिनार में राज किड्स वेल्फेयर एण्ड एजुकेशन सोसायटी की डायरेक्टर और फाउंडर डॉ प्रेरणा राज शर्मा, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने विषय के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जिसका कॉर्डिनेशन मुंबई से हर्षा लापसिया ने किया।
ऐसे ही युवा प्रभाग द्वारा यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के तहत बालिकाओं के लिए शांति मार्च निकाला गया इस उपलक्ष्य में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता, पूर्व पार्षद शारदा अग्रवाल समेत अन्य विशिष्ट महिलाओं ने कुमारी कोमल पटेल की अगुवाई में इस रैली में हिस्सा लिया और एकता व भाईचारे का संकल्प कराते हुए शांति का संदेश दिया।