ब्रह्माकुमारिज के खेल प्रभाग एवं राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स थ्रू विलपॉवर यानि खेल में निपुणता के लिए मनोबल का महत्त्व विषय पर ऑनलाइन वेबिनर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों में पूर्व बैडमिंटन प्लेयर पलकन नागौरी, फिटनेस ट्रेनर जेसिका सोनी और चंडीगढ़ से मोटिवेशनल स्पीकर गौरव गोयल रहे। इस कार्यक्रम में आगे मुख्यालय से खेल प्रभाग के कोऑर्डिनेटर बीके जगबीर और भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने जीवन के खेल को जानकर हार और जीत को समान अनुभव कर मनोबल को बढ़ाने का विशेष मार्गदर्शन दिया।