Bhilwara, Rajasthan

राजस्थान में भीलवाड़ा के पथिक नगर सेवाकेंद्र पर गवर्मेंट डॉक्टर्स फोरम और ब्रहाकुमारीज़ के संयुक्त प्रयास से चिकित्सकों के लिए विहासा के अंर्तगत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलभ शर्मा सहित 14 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया इस दौरान फैसिलिटेटर डॉ. एम एल जाटव ने विहासा की संक्षिप्त में जानकारी दी और वैल्यूइंग योर सेल्फ पर चर्चा भी की इसके अलावा डॉ. आर एस क्षत्रीय, बीके इंद्रा और बीके तरूणा समेत अनेक सदस्यों ने राजयोग और मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला व कोरोना मरीज़ों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट श्रद्धांजलि दी।