ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के आई.टी प्रभाग द्वारा राजस्थान में भीलवाडा स्थित संगम यूनीवर्सिटी, बीएसएनएल कार्यालय, व राजस्थान विद्युत विभाग में ‘अनबर्डनिंग द बर्डन’ व ‘अनलॉक द ट्रेज़र ऑफ पीस एण्ड हैप्पीनस’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रभाग की सदस्या बीके सविता ने सभी को राजयोग द्वारा शांति व खुशी को स्थाई रखने के उपाय बताएं साथ राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।
जिसका लाभ संगम यूनीवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. सुमेर सिंह, रजिस्ट्रार शरद मंत्री, बीएसएनएल के जनरल मैनेजर आर.के. मालपानी, सुशील सिन्हा ने मुख्य रूप से लिया।