पश्चिम मुम्बई के भायंदर में बच्चों के लिये आयोजित किए गये अवेकनिंग इनर टेलेंट समर कैंप के समापन हो गया इस कैंप में बच्चों को पेंटिंग, गेम्स, मेडीटेशन, योगाभ्यास, म्यूजिक, एक्सरसाइस एवं पपेट शो आदि कलायें सिखाई गई साथ ही उन्हें व्यवहारिक जीवन में काम आने वाले विनम्रता, आपसी स्नेह एवं सर्व का सहयोग आदि गुणों की शिक्षा भी दी गई।
बद्रीनाथ धाम सेवाकेंद्र में संपन्न हुये इस समर कैंप में दमयंती इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. अशोक चौहान, समाज सेवी ध्रुव किशोर पाटिल, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भानू ने बच्चों के श्रेष्ठ भविष्य के लिये उनका मार्गदर्शन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के दौरान बच्चों के माता पिता भी उपस्थित थे।