गुजरात भरुच के झाड़ेश्वर स्थित अनुभूतिधाम में संस्थान के सेक्युरिटी सर्विस विंग द्वारा विशेष सिक्यूरिटी के अधिकारीयों के लिए चुनौतीपूर्ण स्थितियों के प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ इस अवसर पर एस.पी नायक, डिप्टी एस.पी वघेला, अन्ख्लेश्वर डिप्टी एस.पी झाला, जम्बुसर के डिप्टी एस.पी गोहिल, सी.आई.एस.एफ कमांडर पंकज कुमार, कमांडर शिव सिंह, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रभा, बीके अमिता द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।
इस मौके पर मुख्य वक्ता कमांडर शिव सिंह ने विषय के तहत करीबन 100 अधिकारीयों को विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की आतंरिक उर्जा को सदैव जागृत रखने के उपाय सुझाए साथ ही संस्थान के सभी प्रभागों द्वारा की जा रही सेवाओं की सम्पूर्ण जानकारी दी।