राजस्थान के भरतपुर सेवाकेंद्र द्वारा लौकिक अलौकिक शिक्षकों का स्नेह सम्मान समाहरोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर भरतपुर शिक्षा के पूर्व सयुंक्त निदेशक ओमप्रकाश केरो, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. अर्चना, प्रभा गुप्ता समेत एनी अतिथिगन मौजूद रहे आगरा सबजोन प्रभारी बीके कविता के अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत सत्कार हुआ जिसके पश्चात अतिथियों ने बीके कविता को शौल ओढाकर सन्मानित किया इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी, अतिथियों ने अपने विचार रखकर शिक्षकों की एहेम भूमिकाओं पर प्रकाश डाला तो वही बीके कविता ने समझाया की कैसे परमात्मा हमे मै कोण हूँ की पहेली का आत्म ज्ञान देकर आध्यत्मिकता का मार्ग प्रशस्त करते है