Wed. Mar 29th, 2023

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा का 55वां पुण्यस्मृति दिवस देशभर के अनेक स्थानों पर बड़े ही श्रद्दा भाव और श्रेष्ठ संकल्पों के साथ मनाया गया जिसके अन्तर्गत राजस्थान के भरतपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूल सिंह राणा, एडवोकेट अमर सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता, राजयोग शिक्षिका बीके बबिता समेत अनेक विशिष्ट लोगों ने कहा कि मातेष्वरी के व्यक्तित्व व चरित्र का विशलेषण करते हैं तो निष्कर्ष निकलता है मीठी मम्मा ने मन, वचन, कर्म से परमात्म आज्ञा का पालन किया और थ्योरी व प्रैक्टिकल को एक समान किया।
उसी तरह भरतपुर के ओल उपसेवाकेंद्र पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मां की स्मृति का गीत गाकर किया गया इस अवसर पर जौहर इंटर कॉलेज के प्राचार्य सोहन कुमार झा ने कहा कि मम्मा शांतिदूत थीं वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कविता और बीके योगिता ने ज्ञानेश्वरी, योगाश्वरी मम्मा की महानता का वर्णन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *