राजस्थान के भरतपुर में रूपवास सेवाकेंद्र की ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा कोरोना कर्मवीरों चिकित्सकों तथा पुलिसकर्मियों दोनों का सम्मान किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां सभी चिकित्सक व पूरा स्टाफ दिन रात एक करके अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं उन्हें बीके योगिता, बीके गीता ने फूलों द्वारा सम्मानित किया और ईश्वरीय सौगात भेंट की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय यादव तथा डॉ. भारती ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनों का हमारे प्रति उत्साहवर्धन करना हमें इस कोरोना लड़ाई में नई उमंग देता है और हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है वहीं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके प्रवीणा ने कहा कि कोई भी चीज़ आती है तो जाएगी भी ज़रूर इसलिए सकारात्मक सोच बनाए रखें।