इस लॉकडाउन के चलते गरीब व्यक्तियों तथा मज़दूरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ब्रह्माकुमारीज सूक्ष्म सेवा के साथ साथ गरीब मज़दूरों को भी राशन की सेवा प्रदान कर रहे हैं बात करें राजस्थान के भरतपुर की तो वहां राजयोग शिक्षिका बीके बबीता, बीके प्रवीणा और बीके पावन समेत अन्य सदस्यों ने कई गरीब आबादी वाले गांव जैसे झीलरा, चालनीगंज और खैमरा के गरीब परिवारों के लिए आटा, दाल, समेत अन्य भोजन की सामग्री का वितरण किया।