राजस्थान के भरतपुर में संस्था के शिपिंग एविएशन एवं टूरिज़्म प्रभाग द्वारा निकाले गए अभियान ‘मेरा देश मेरी शान‘ के तहत लक्ष्मी विलास पैलेस हैरीटेज होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर.. महापौर अभिजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूलसिंह राणा, कृषि संयुक्त निदेशक देशराज सिंह, रिटायर्ड कर्नल ओमवीर सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इन्ड्रस्टीज़ के संभागीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के उपाध्यक्ष अनुरोग गर्ग, प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कमलेश, मुख्यालय संयोजक बीके संतोष, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कविता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर आए सभी महमानों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और अभियान द्वारा की गई सेवाओं को सराहा साथ ही आध्यात्मिकता की सही परिभाषा भी अतिथियों ने स्पष्ट की। आगे बीके कविता ने भी अपना वक्तव्य दिया और बताया कि पर्यटन हमें परिवर्तन करना सिखाता है, आध्यात्मिक चिंतन एवं सकारात्मक सोच हमें परिवर्तित करते हैं। वहीं प्रभाग के वरिष्ठ सदस्यों ने भी अभियान की जानकारी देते हुए अपने विचार रखे। इस आयोजन से पूर्व अभियान दल के भरतपुर पहुंचने पर विशिष्ट महमानों द्वारा सदस्यों का अभिनन्दन किया गया था जिसके चलते शहर में शोभा यात्रा भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।