महाराष्ट्र बीड स्थित माँ वैष्णो पॅलैस में दिव्य दर्शन भवन सेवाकेंद्र द्वारा पब्लिक प्रोग्राम रखा गया जिसका विषय रहा राजयोग द्वारा सुख एवं शांति की प्राप्ति एम.एल.ए जयदत्त क्षीर सागर, प्रसिद्धा कपडा व्यापारी सुभाष सेठ सारडा, अद्वोकेट कीर्ति कुलकर्णी, लहाने ट्रस्ट हॉस्पिटल से डॉ. लहाने समेत कई विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य वक्ता एवं माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके डॉ. सचिन ने संबोधित किया, साथ ही मेडिटेशन कमेंट्री के माध्यम से सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रज्ञा, सोलापुर से बीके सोमप्रभा, उद्गीर से बीके महानंदा समेत कई बीके बहने मौजूद रही।