सूरत के बालाजी रोड सेवाकेंद्र द्वारा लेट्स वॉक फॉर यंग विमेंस डिगनिटी के तहत सामूहिक वॉक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विधायक अरविंद राणा, पूर्व पार्षद इंदूभी, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके फाल्गुनी ने शिवध्वज दिखाकर किया गया इस मौके पर सभी ने महिलाओं की गरिमा और उनके गौरव के लिए अपने जीवन में मूल्यों को धारण करने की सलाह दी।