राजकोट के अवधपुरी एवं रणछोड़ नगर सेवाकेन्द्र द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि के तौर पी.एस.आई – एम.के. ज़ाला, आर.टी.ओ ऑफिसर सी.एम. राठौड़, वार्ड न. 4 की पार्षद रेखा बेन गजेरा, अवधपुरी सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके रेखा तथा रणछोड़ नगर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके शीतल विशेष रुप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर अतिथियों ने यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरुक किया और बताया कि वर्तमान समय सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है.. जिसका मुख्य कारण है अस्थिर मन।