राजकोट के अवधपुरी में दो दिवसीय समर कैंप में बच्चों को चित्रकला, योगा एवं शारिरिक व्यायाम के साथ–साथ नैतिक मूल्यों की षिक्षा भी दी गई। इस दौरान सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेखा ने परमात्म शक्तियों द्वारा जीवन को उज्जवल बनाने की बात कही। वहीं बीके एकता ने राजयोग द्वारा एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाने की कला सिखाई।
समर कैंप का लाभ अनेक बच्चों ने लिया व नैतिक मूल्यों का महत्व भी जाना। इसके साथ ही बच्चों ने अपने अनुभवों को भी साझा।