मूल्य आधारित शिक्षा एवं आध्यात्मिक शिक्षा द्वारा स्व सशक्तिकरण विषय पर वडोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अहमदाबाद से आए प्रोफेसर हरि शुक्ला ने मानव मूल्यों की प्रतिष्ठ जगाने एवं आध्यात्म व्यक्तिक्व निर्माण के लिए शिक्षकों का योगदान कितना महत्व का है उस पर प्रकाश डाला साथ ही ये भी कहा कि जो स्वयं शिक्षित होता है वही शिक्षा दे सकता है।
संस्थान से जुड़ी डॉ. ममता ने अपने वक्तव्य में शिक्षकों को राजयोग के अभ्यास द्वारा हम अपने जीवन में कैसे परिवर्तन ला सकते हैं वो भी बताया। वहीं अटलादरा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अरूणा ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की व सभी शिक्षकों के लिए उनके जीवन में राजयोग की शिक्षा द्वारा स्व उन्नति और विद्यार्थियों की उन्नति से कैसे संपूर्ण समाज सशक्तिकरण की ओर बढ़ सकता है उस पर भी ध्यान खिंचवाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया था जिसमे एम एस यूनिवर्सिटी में वोकल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश केलकर्जी, बरोडा प्रोडक्टिविटी काउंसिल के चेयरमैन विपिन पटेल समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद थे।