Angel spread Godly message at Borivali in Mumbai

यदि भागदौड़ भरी जिन्दगी वाले शहर में फरिश्ते उतर आये तो सोचिए कैसा होगा। लेकिन यह सच है जब फरिश्तों के रुप में ईश्वर के संदेश वाहकों को देखकर हर कोई ठहर सा गया यह सबकुछ हुआ मुबंई के बोरीवली में जहा बोरीवली सेवाकेंद्र द्वारा संजय गांधी नेशनल पार्क में संस्थान की एक अनोखी पहल ‘एंजल वाक’ ने लोगों को जीवन में सुख और शांति के लिए फरिश्तों के जरिये संदेश देने की कोशिश की।
सुबह के साढ़े 6 बजे संजय गांधी नेशनल पार्क में हल्के कद़मों की चाल, चेहरे पर हर्षिमुखता, आंखो में रूहानी प्रेम, हाथों में ईश्वरीय संदेश लिए फरिश्ते, यह नज़ारा ऐसा था मानो किताबो और बुर्जुगों की काहनी जिसमें फरिस्तो का ईश्वरीय पैगाम लेकर धरती पर उतरने का ज़िक्र हकीकत में तब्दील हो गया हो इस एंजल वाक में कुल 55 सदस्य थे जिसमें 10 बहनें फरिस्ते की ड्रेस में थी, बाकि बहनों ने पॉजिटिव थॉट्स के स्लोगन्स लिए हुए थे और भाईयों ने संस्थान द्वारा चलाये जाने वाले कोर्सस के फोल्डर्स लोगो को दिए
इस वाक का शुभारंभ नेशनल पार्क के रेंज फारेस्ट आफिसर राजेंद्र पवार, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके संगिता ने शिवध्वज दिखाकर किया शुभारंभ के पश्चात् 55 सदस्य पांच पांच लोगो के ग्रुप में डिवाईड होकर पार्क के अलग अलग रास्तों में निकल गए राजेंद्र पवार ने प्रकृति और मनुष्यों की सेवा के इस अनूठे तरीके की सराहना की

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *