“Anand Utsav” fair organised at Matheran Hill Station in Maharashtra

महाराष्ट्र में उल्हासनगर के नज़दीक स्थित माथेरन हिल स्टेशन पर उल्हासनगर सेवाकेंद्र द्वारा आनंद उत्सव मेला आयोजित किया गया। नगर परिषद प्राथमिक शाला ग्राउण्ड में लगे इस मेले का शुभारंभ नगरपरिषद की अध्यक्षा प्रेरणा सावंत, उपनगर अध्यक्ष आकाश चौधरी, शिव सेना शाखा प्रमुख चंद्रकांत चौधरी, उल्हासनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम, कुर्लाकैम्प रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा, बीके श्याम के द्वारा किया गया।

यह मेला माथेरान नगरपरिषद प्राथमिक शाला ग्राउंड में हुआ। इस मेले के जरिए लोगों में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ यह जाग्रति लाई गई। इसका मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 27 फीट का विशाल कुंभकरण.. जिसे सोई हुई मानवता का रूप दिखाकर लोगों को आज की कुरीतियां, अंधविश्वास समाज की बुराईयों को छोड़ने की प्रेरणा दी गई मेले के दौरान छोटेछोटे बच्चों द्वारा व्यसनमुक्ति पर ड्रामा आयोजित करके लोगों को शराब, सिगरेट, तंबाकू ड्रग्स आदि छोड़ने की प्रेरणा दी गई जिसे हजारों लोगों ने देखा और साथ साथ उनको निःशुल्क दवाईयां देकर उनकी काउंसलिंग भी की गई। इस मेले में आने वाली स्वर्णिम दुनिया  की जानकारी देने के साथ राजयोग मेडिटेशन द्वारा मनोबल बढ़ाने संस्कार परिवर्तन करने का आहवान किया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *