Alibag, Raigad, Maharashtra

महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित अलीबाग में लेट्स एंडोर्स द्वारा संचालित 7वें ‘एक्शन फॉर इंडिया‘ वार्षिक फोरम का आयोजन किया गया. सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एंड इम्पैक्ट इन्वेस्टिंग विषय के अंतर्गत आयोजित इस फोरम में कई बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखे. भारत के 100 उच्च क्षमता वाले सामाजिक उद्यमियों, एनजीओ, ज्ञान और अन्य क्षेत्रों के डोमेन समेत ब्रह्माकुमारीज ने भी इसमें मुख्य रूप से हिस्सा लिया।

‘एक्शन फॉर इंडिया‘ के संस्थापक संजय काडावेरू ने फोरम के उद्देश के बारे में जानकारी दी वही यूरोप और मिडिल ईस्ट में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके जयंती ने विषय पर प्रकाश डालते हुए समकालीन भावनाओं और आतंरिक चेतना के बीच के बिंदुओं को जोड़ा। आगे बीके जयंती ने 17 संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को 5 लक्ष्यों में प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत पीपल, प्लेनेट, पीस, प्रोस्पेरिटी और पार्टनरशिप मुख्य थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *