अजमेर के समाज सेवियों का सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा अजमेर रिट्रीट सेन्टर नवाब बेडा द्वारा सामाजिक एकता के लिए आध्यात्मिक जागरुकता पर समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध समाज सेवी तथा उद्योगपति मदनलाल शर्मा, समाज सेवा प्रभाग दिल्ली ज़ोन की कॉर्डिनेटर बीके आशा, महिला प्रभाग की राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर बीके शारदा, अजमेर क्षेत्र की प्रभारी बीके शांता, संस्था के पी.आर.ओ बीके कोमल ने एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए मानवीय मूल्यों को पुनः अपनाने पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम के अन्त में समारोह में मौजूद सभी समाज सेवियों को मोमेंटों भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज सेवा प्रभाग राजस्थान के कोर्डिनेटर बीके विरेन्द्र, अजमेर के कृषि उपनिदेशक वीके शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के.के. सोनी, अजमेर म्यूज़ियम के प्रभारी नीरज त्रिपाठी, समाज सेवी एस.एफ हसन चिस्ती, पार्षद दुर्गा महिन्दर जैन, यूनाईटेड अजमेर के निदेशक कीर्ति पाठक समेत अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।