अजमेर के शास्त्री नगर में 8 दिवसीय निःशुल्क तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें मुक्त वक्ता के तौर पर आई राजस्थान के श्रीगंगानगर सेवाकेन्द्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजया ने तनाव के कई मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यालय माउण्ट आबू से आए बीके बालू, अजमेर सबज़ोन बीके शांता, स्थानीय सेवाकेन्द्र की बीके आशा समेत मौजूद अतिथियों द्वारा किया गया, जिसके पश्चात् सभी ने जीवन को तनावमुक्त बनाने की विधियां सुझाई और खुशहाल जीवन के लिए प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करने का आह्वान किया। वहीं बीके विजया ने प्रतिभागियों को कई गतिविधियां कराकर खुश रहने की कला सिखाई।