महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित आनंद ऋषिजी मेडिटेशन सेंटर में खास बच्चों के लिए हंसते खेलते राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया गया। 5 दिन में बच्चों में बहुत ही अच्छा बदलाव आया जिसकी जानकारी मेडिटेशन सेंटर की संचालिका बीके डॉ. सुधा कांकरिया ने दी।
इस शिविर में 150 बच्चे शामिल हुए और गीत संगीत, मूल्ययुक्त कहानियां और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया। शिविर के अंत में बच्चों ने अपने सुंदर अनुभव हमारे साथ साझा किए।
बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि बच्चे काफी समझदार और शांत हो गए हैं उनकी अस्थिरता, चंचलता कम हुई है। यहां तक की बच्च्चों में आयी तनाव और माइग्रेन की बीमारी भी राजयोग मेडिटेशन से ठीक हो गई।
इस दौरान डॉ. डीपी अग्रवाल, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. वसंत कटारिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश कांकरिया समेत अनेक चिकित्सकों ने भी बच्चों को राजयोग मेडिटेशन से लाभ लेने की प्रेरणा दी।